सात समुद्र पार लंदन में कोलकाता जैसा दुर्गा पूजा का उत्साह

Saturday, Oct 05, 2019 - 09:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लंदन (प.स.): बंगाल से हजारों मील दूर ब्रिटेन में भी कोलकाता की तरह दुर्गा पूजा की रौनक है। यहां के स्लूस शहर स्थित क्रिकेट मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल लगाया गया है जहां पर कोलकाता के मैडॉक्स चौक जैसा माहौल है और हजारों की भीड़ खिंची चली आ रही है। इसी प्रकार ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को पांच दिवसीय उत्सव की शुरूआत हुई।

पूजा का आयोजन कर रहे अनिवासी बंगालियों के संगठन ‘अड्डा’ के प्रसन्नजीत भट्टाचार्य ने बताया कि बर्कशायर काऊंटी स्थित स्लूस के क्रिकेट मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल लगाना ब्रिटेन में नया है क्योंकि सामान्यत: इस तरह की पूजा सामुदायिक सभागार या होटल में आयोजित की जाती रही है न कि खुले मैदान में। इस पंडाल को पश्चिम बंगाल के अलावा असम, राजस्थान, ओडिशा और गुजरात जैसे अन्य राज्यों की हस्तकलाओं से सजाया गया है। भट्टाचार्य ने बताया कि यहां पर मैडॉक्स चौक और कोलकाता के अन्य पूजा पंडालों जैसे बाग बाजार और पार्क सर्कस आदि की तरह माहौल है, मैदान में खासतौर से कोलकाता के व्यंजनों को परोसने के लिए दुकान लगाई गई है जहां पर पुचका, भेटकी माछेर चॉप, वैजिटेबल चॉप आदि उपलब्ध होंगे। 

Niyati Bhandari

Advertising