दिल्ली, मुंबई और गोवा में आतंकी हमले की आशंका, अलर्ट जारी

Tuesday, Mar 26, 2019 - 11:34 AM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली, गोवा और मुंबई में अलकायदा और आईएस के आतंकियों द्वारा हमले की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों ने इनतीनों राज्यों में आतंकी हमले की आशंका जताई है जिसके बाद से स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया गया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए हमले का बदला लेने के लिए आतंकी भारत में स्थित यहूदी स्थलों को निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक आतंकी हमले के लिए गाड़ी या फिर चाकू का सहारा लिया जा सकता है।

खुफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मुंबई में इजरायली दूतावास, महावाणिज्यिक दूतावास के अलावा छाबड़ हाऊस की सुरक्षा और निगरानी तत्काल बढ़ाई जाए। खुफिया एजेंसियों को अपने सूत्रों से हमले के इनपुट मिले हैं जिसके बाद उन्होंने सुरक्षा अलर्ट जारी किया। उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए हमले में 49 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले को 29 साल के एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक ने अंजाम दिया था।

Seema Sharma

Advertising