जज्बे को सलाम, 97 वर्ष की उम्र में दी M.A. की परीक्षा

Sunday, Jun 04, 2017 - 04:18 PM (IST)

पटना(अनस): उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके राजकुमार वैश्य आजकल नालंदा ओपन विश्वविद्यालय (एन.ओ.यू.) से एम.ए. की परीक्षा देकर मीडिया की सुॢखयों में हैं। राजकुमार नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के पहले ऐसे परीक्षार्थी हैं जो 97 वर्ष की उम्र में स्नातकोत्तर की परीक्षा में शामिल हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को पहली पाली में अर्थशास्त्र प्रथम वर्ष की परीक्षा सैंटर पर जाकर दी और 3 घंटे सवालों से जूझते रहे।

 

1938 में की थी B.A की परीक्षा पास

मूलत: उत्तर प्रदेश के बरेली जिला निवासी राजकुमार ने 1934 में बरेली से मैट्रिक की परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास की थी। इसके बाद 1938 में बी.ए. और बैचलर ऑफ लॉ की परीक्षा पास की। इस उम्र में परीक्षा देने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरा कदम उन युवाओं के लिए है जो किसी कारण से पढ़ाई से दूर हो चुके हैं। ऐसे लोगों को सरकार जब ताउम्र पढऩे की सुविधा दे रही है तो उसका लाभ लेने में क्या हर्ज है।

Advertising