संसद में बोले स्वास्थ्य मंत्री मांडविया, ऑक्सीजन की कमी से सिर्फ पंजाब में हुईं 4 मौतें

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सिर्फ पंजाब ने ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत होने की जानकारी दी है, जबकि केंद्र सरकार के कई बार पूछने के बावजूद अन्य राज्यों ने ऐसी कोई जानकारी नहीं दी। शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि राज्य सरकारों को पत्र लिखकर इस पर जवाब मांगा था, जिसमें केवल पंजाब ने ऑक्सीजन की कमी के कारण चार संदिग्ध मौतों की जानकारी दी जबकि 19 राज्यों ने ऐसा कोई आंकड़ा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से मौत को लेकर खूब राजनीति हुई जो दुखद है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यही कहते रहे की मौतों का आंकड़ा छुपाने की जरूरत नहीं है। कोरोना में ऑक्सीजन की कमी से जो मौत हुई है उसका आंकड़ा दें, लेकिन राज्यों ने नहीं दिया। मांडविया ने कहा कि कुछ राज्यों ने जरूरत से कहीं ज़्यादा ऑक्सीजन की मांग भी की। यह अफसोसजनक था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर ऑक्सीजन टैंकर घूम रहे थे लेकिन उसे खाली करने की जगह ही नहीं थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News