कोरोना के चलते ममता बनर्जी के आवास पर सादगी से हुई काली पूजा, बहुत कम लोग हुए शामिल

Sunday, Nov 15, 2020 - 01:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हर साल की तरह इस बार भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर यज्ञ एवं मंत्रोच्चारण के बीच काली पूजा की गई, लेकिन इस बार कोरोना नियमों के कारण मंत्रियों और अन्य गणमान्य हस्तियों को पूजा में आमंत्रित नहीं किया गया। ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक को शहर के कालीघाट इलाके में स्थित बनर्जी के आवास में अग्नि के समक्ष यज्ञ में भाग लेते देखा गया। तृणमूल के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने भोग तैयार करने समेत सभी प्रबंध स्वयं अपनी निगरानी में कराए।

 

सूत्रों ने बताया कि पूजा में बनर्जी के परिजन एवं उनकी पार्टी के कुछेक शीर्ष नेताओं समेत कुछ अन्य लोग शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस मौके पर हर साल बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया जाता था, लेकिन इस बार महामारी के कारण बनर्जी के आवास पर सादगी से पूजा की गई। पिछले साल काली पूजा में शामिल होने के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी अपनी पत्नी के साथ ममता बनर्जी के आवास पर पहुंचे थे।

Seema Sharma

Advertising