19.05 लाख रुपए की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई Ducati Hypermotard 950 SP बाइक

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 10:50 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Ducati Hypermotard 950 SP बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। इस बाइक कीमत 19.05 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है, जो RVE मॉडल से 3.45 लाख रुपये ज्यादा है। खरीदने के इच्छुक ग्राहक इस बाइक को कंपनी की वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। यह भारत में Ducati Hypermotard 950 RVE और Hypermotard 698 Mono के बाद तीसरी Hypermotard बाइक है। 


इंजन

PunjabKesari
Ducati Hypermotard 950 SP में 937cc लिक्विड-कूल्ड, L-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 114hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।


डिजाइन और ब्रेकिंग

PunjabKesari
इस बाइक के ग्राफिक्स और मार्चेसिनी पहियों पर अलग डिजाइन के अलावा देखने में 950 RVE मॉडल के समान है, जिसमें LED DRL के साथ छोटा LED हेडलैंप, सीट के नीचे जुड़वां एग्जॉस्ट सिस्टम, LED टेललाइट मिलती हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में फोर-पिस्टन और पीछे टू-पिस्टन ब्रेम्बो ब्रेक कैलीपर्स हैं।


फीचर्स

PunjabKesari
Ducati Hypermotard 950 SP में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड मोड, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News