कुरैशी बोले, कई बार आमने-सामने आए PM मोदी और इमरान खान, दोनों के बीच हुई दुआ-सलाम

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 07:34 AM (IST)

बिश्केक: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के मुताबिक किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एस.सी.ओ.) शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच दुआ-सलाम हुई और दोनों ने अनौपचारिक रूप से एक-दूसरे का अभिवादन किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने इस बात की पुष्टि की। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने मोदी को चुनाव में जीत पर बधाई दी।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि सम्मेलन के आयोजन स्थल पर नेताओं के लाऊंज में भी मोदी और खान ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव की ओर आयोजित बुधवार को रात्रिभोज में भी पीएम मोदी और इमरान खान आमने-सामने कई बार आए, इसके अलावा शुक्रवार को 5 बार मोदी और इमरान खान एक-दूसरे से मिले। हालांकि दोनों नेताओं के बीच सम्मेलन से इतर कोई बैठक नहीं हुई। बता दें कि पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और कड़वाहट काफी बढ़ गई है।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News