दिल्ली विश्वविद्यालय में अब CUET के जरिये होंगे PhD में एडमिशन

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में आगामी शैक्षणिक वर्ष से पीएचडी कार्यक्रमों में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से दाखिला दिया जाएगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। ऐसा पहली बार होगा कि विश्वविद्यालय छात्रों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बजाय एक साझा परीक्षा के माध्यम से पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिला देगा। 

कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया, जहां पांच साल के एलएलबी कार्यक्रम सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, “शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिले से संबंधित विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श के बाद अकादमिक परिषद की स्थायी समिति की सिफारिश के अनुसार सीयूईटी (पीएचडी)-2023 के आधार पर पीएचडी में दाखिला दिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News