डीटीसी में कल शामिल होगा 150 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा, तीन दिन तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे दिल्लीवासी

Monday, May 23, 2022 - 09:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों को 24 मई से तीन दिन मुफ्त यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को इंद्रप्रस्थ डिपो से 150 इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाएंगे।

परिवहन विभाग की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया, ‘‘मुझे यह सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा 24.05.2022 से 26.05.2022 तक की अवधि के लिए डीटीसी की सभी इलेक्ट्रिक बस में सभी बस यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।''

बयान में कहा गया, ‘‘डीटीसी के सभी अधिकारियों और संचालन दल को तदनुसार सूचित किया जाए कि वे डीटीसी की सभी शुद्ध इलेक्ट्रिक बस में उपरोक्त तीन दिन की अवधि के दौरान यात्रियों से टिकट खरीदने का आग्रह न करें।'' डीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि लोगों को ई-बसों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त यात्रा की पेशकश की जा रही है। अधिकारी ने कहा, ‘‘150 बस के जुड़ने से, ई-बसों का बेड़ा बढ़कर 152 हो जाएगा। डीटीसी को जून और जुलाई में 150 और ई-बसें प्राप्त होंगी।''

Yaspal

Advertising