घाटे में डीटीसी की दिल्ली-लाहौर बस सेवा

Monday, Aug 05, 2019 - 05:14 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत पाक के तनाव का असर दिल्ली-लाहौर बस सेवा पर भी पड़ा है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को दिल्ली लाहौर बस के परिचालन में मई और जून माह में 7.8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। 

डीटीसी ने पीटीआई की ओर से दायर आरटीआई आवेदन के जवाब में बताया कि मई में दिल्ली-लाहौर बस सेवा में 146 यात्रियों ने सफर किया था, जबकि जून के महीने में मुसाफिरों की संख्या 140 थी। डीटीसी के मुताबिक, उसकी दिल्ली-लाहौर मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। वातानुकूलित बस सेवा का किराया 12 साल या उसे ज्यादा उम्र के शख्स के लिए 2400 रुपए है। डीटीसी के अधिकारी ने बताया कि किराए में नाश्ता, दोपहर का खाना और शाम की चाय भी शामिल है।

गौरतलब है कि 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली-लाहौर बस सेवा की शुरुआत की थी। आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, मई में इस बस सेवा से डीटीसी को 377,340 रुपए की आय हुई, जबकि उसका इस बस सेवा पर खर्च 797,918 लाख रुपए आया। डीटीसी को 4.2 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

इस तरह डीटीसी ने जून में इस सेवा पर 7.81 लाख रुपए खर्च किए और उसे आय 4.2 लाख रुपए की हुई जिससे डीटीसी को 3.61 लाख रुपए का नुकसान हुआ। आरटीआई के जवाब में डीटीसी ने यह भी बताया है कि मई और जून में बस सेवा पर 15.79 लाख रुपए खर्च किए और 7.97 लाख रुपए की कमाई हुई। अधिकारी ने बताया कि पहले से ही आर्थिक  संकट से जूझ रही डीटीसी पर हफ्ते में 3 दिन चलने वाली सेवा बोझ बन रही है। 

Pardeep

Advertising