दिल्ली विधानसभा में DTC की CAG रिपोर्ट पेश, बसों की संख्या घटाई और घाटा बढ़ा

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 04:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली में बीजेपी सरकार ने आम आदमी पार्टी के कार्यकाल पर लगातार हमले किए हैं। विधानसभा में CAG की रिपोर्ट एक-एक करके पेश की जा रही हैं। AAP के कार्यकाल में विभिन्न विभागों में धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं। शराब और मोहल्ला क्लीनिक से जुड़ी रिपोर्ट के बाद अब सोमवार को DTC से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट पेश की गई है।

DTC के पास कोई बिजनेस प्लान नहीं-

रिपोर्ट के अनुसार, 2021-22 में 660.37 करोड़ रुपये का कारोबार होने के बावजूद, DTC लगातार घाटे में चल रहा है। रोज़ाना तकरीबन 15.62 लाख यात्रियों को सेवा देने के बावजूद विभाग ने लाभ अर्जित नहीं किया। 2015-16 से लेकर 2021-22 तक के 7 सालों में यह पाया गया कि DTC के पास कोई स्पष्ट बिजनेस प्लान नहीं था।   

PunjabKesari

बसों की संख्या कम, आधुनिकीकरण में देरी-

CAG रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि DTC ने बसों की संख्या कम की और आधुनिकीकरण में काफी देरी की। खासतौर से इलेक्ट्रिक बसों की खरीद में देरी हुई और इसके लिए जुर्माना भी नहीं लगाया गया। 2015-16 में जहां 4,344 बसें थीं, वहीं 2022-23 में इनकी संख्या घटकर 3,937 रह गई। इसके बावजूद, केवल 300 नई इलेक्ट्रिक बसें ही जोड़ी गईं।

पुरानी बसों का अनुपात बढ़ा, क्षमता प्रभावित हुई

पुरानी बसों का अनुपात बढ़ने से DTC की ऑपरेशनल क्षमता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार, इन बसों की कमी और आधुनिकता में देरी के कारण विभाग का प्रदर्शन अखिल भारतीय औसत से भी पीछे रह गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News