कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, जेएंडके में खत्म हुआ  Dry Spell

Monday, Dec 11, 2017 - 11:28 AM (IST)

जम्मू: सोमवार सुबह से जम्मू कश्मीर के मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग ने 11 से लेकर 15 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। मिली जानकारी के अनुसार पुंछ की पीर की गली और अन्य इलाकों में सुबह से बर्फबारी जारी है। कश्मीर के भी पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिर रही है। हांलाकि अभी तक जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के बंद होने की खबर नहीं है पर ट्रेफिक विभाग का मानना है कि अगर बारिश तेज हुई तो फिसलन को ध्यान में रखते हुए हाईवे को कुछ देर के लिए बंद किया जा सकता है। वहीं मुगल रोड़ पर ट्रेफिक बंद कर दी गई है। गौरतलब है कि श्रीनगर-लेह हाईवे को 10 दिसंबर से तीन महीने के लिए बंद कर दिया गया है।


बारिश होने से किसानों के चेहरों पर भी रौनक दिखी है। गेहूं की फसल की रोपाई के लिए किसान बारिश के इंतजार में थे। लंबे समय से बारिश नहीं होने से इस बात की उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार गेहूं की फसल की पैदावार में गिरावट आएगी पर अब बारिश होने से किसान खुश नजर आ रहे हैं।
 

Advertising