ड्रग्स केस: महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को NCB ने भेजा नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में 200 किलो ड्रग्स जब्त करने के मामले में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया है। समीर खान की शादी, नवाब मलिक की बेटी निलोफर के साथ हुई है। NCB के मुताबिक समीर खान और करन सजनानी के बीच 20 हजार रुपए की लेन-देन हुई थी। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को NCB ने मुंबई में प्रसिद्ध 'मुच्छड़ पानवाला' की दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया।

 

दक्षिण मुंबई के केंप्स कॉर्नर में स्थित पान की यह दुकान बहुत प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां कुछ मशहूर हस्तियां अक्सर आती रहती हैं। अधिकारी ने बताया कि NCB की एक टीम ने पूछताछ के बाद तिवारी को गिरफ्तार किया। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स केस में बॉलीवुड से लेकर टीवी कलाकारों तक NCB ने शिकंजा कसा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News