ड्रग्स केस:आर्यन खान का बेल ऑर्डर जारी, आज हो सकती है रिहाई...हर शुक्रवार NCB के सामने होना होगा पेश

Friday, Oct 29, 2021 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बंबई हाईकोर्ट ने ड्रग्स केस में गुरुवार को आर्यन खान को जमानत दे दी थी। वहीं शुक्रवार को बंबई हाईकोर्ट ने जमानत के ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं। पांच पन्नों के इस बेल ऑर्डर में बंबई हाईकोर्ट ने आर्यन खान को 1 लाख के मुचकले के साथ जमानत दी है। वहीं उम्मीद है कि आर्यन आज जेल से बाहर आ जाए। बेल ऑर्डर के मुताबिक आर्यन को कई शर्तें भी माननी होंगी, जिसमें एक यह है कि वह देश से बाहर नहीं जा सकता, अगर वह देश से बाहर जाना चाहता है तो इसके लिए उसे अदालत की अनुमति लेनी होगी।

इसी के साथ ही आर्यन को हर शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर जाना होगा। आर्यन को 11 से 2 बजे तक एनसीबी के दफ्तर में पेश होना होगा। मुंबई से बाहर जाना है तो NCB को बताना होगा।वह कोर्ट की कार्रवाई को लेकर कोई बयानबाजी भी नहीं कर सकेगा। आर्यन मीडिया से भी बात नहीं करेगा। आर्यन के वकील अब बेल ऑर्डर की कॉपी आर्थर रोड जेल लेकर जाएंगे, जहां से आर्यन की रिहाई के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू होगी, इसमें करीब दो घंटे का समय लग सकता है।

Seema Sharma

Advertising