नार्कोटिक विभाग ने पकड़ी करोड़ों की चरस

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2017 - 03:56 PM (IST)

जम्मू : नार्कोटिक विभाग ने आज सुबह नेशनल हाईवे से करोड़ों की चरस पकड़ी है। जम्मू के परमंडल इलाके से सटे नेशनल हाईवे से नारकोटिक विभाग ने एक सुचना के आधार पर एक होंडा सिटी कार को रोका और तलाशी ली। गाड़ी चंडीगढ़ के नंबर की थी, जिसकी तलाशी लेने के बाद करीब एक करोड़ की चरस बरामद की है। चरस के साथ पकड़े गए दोनों युवक अनंतनाग के रहने वाले हैं और अनंतनाग के ही अस्पताल में एडहॉक पर कार्यरत भी हैं। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई चरस मुंबई जानी थी।


गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जम्मू में नशे का कारोबार बढ़ा है। पुलिस भी इस बात को मान रही है कि बड़ी और महंगी गाडिय़ों में यह व्यापार खुलेआम किया जा रहा है क्योंकि इनपर शक बहुत कम जाता है। पुलिस ने कई ऐसे मामले सुलझाए भी हैं जिनमें सूट बूट पहनकर लोग महंगी गाडिय़ों में नशे के साथ पकड़े गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News