इस ग्राम पंचायत के गांव में शराब पी तो लगेगा 11 हजार जुर्माना..

Sunday, Nov 26, 2017 - 12:25 AM (IST)

कोटा: जिले के डोलिया ग्राम पंचायत के 6 गांवों को शराब मुक्त बनाने के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। इसके तहत इन गांवों में जो भी पुरुष शराब पीकर आएगा उस पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक यह जुर्माना ग्राम पंचायत में मौजूद मां चामुंडा माता मंदिर के विकास कार्य पर खर्च किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं ने अपना यह फरमान सुनाया कि अगर उनके घर के पुरुष शराब पीकर आते हैं तो उन्हें खाना नहीं परोसा जाएगा। डोलिया ग्राम पंचायत के सदस्य नंदलाल मेघवाल ने बताया कि अगर कोई भी शख्स शराब खरीदता अथवा पीता हुआ पाया जाता है तो उस पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा। गांव के एक बड़े तबके का कहना है कि पंचायत का यह फैसला सकारात्मक बदलाव लाएगा।

Advertising