मिसाइल-रॉकटों की बढ़ेगी और रफ्तार, DRDO ने किया हाइपरसोनिक स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण

Monday, Sep 07, 2020 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने सोमवार को स्वदेशी रूप से विकसित स्क्रैमजेट प्रोपल्शन सिस्टम का उपयोग कर हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोनट्रेटर वाहन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राजनाथ सिंहने ट्वीट किया कि इस सफलता के बाद अब अगले चरण की प्रगति शुरू हो गई है, DRDO को इस कामयाबी के लिए बधाई।

राजनाथ ने लिखा कि DRDO ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाया, मैंने परियोजना से जुड़े वैज्ञानिकों से बात की और उन्हें इस महान उपलब्धि पर बधाई दी, भारत को उन पर गर्व है।

बता दें कि इसका इस्तेमाल हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने और काफी कम खर्चे में सैटेलाइट लॉन्चिंग में की जाएगी, साथ ही हाइपरसोनिक और लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों के लिए यान के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। भारत उन चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हो गया है, जिनके पास यह तकनीक है। अमेरिका, रूस, और चीन के बाद भारत चौथा ऐसा देश है, जिसने इस तकनीक को विकसित किया।

Seema Sharma

Advertising