दो पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण, DRDO ने की है विकसित

Thursday, Dec 17, 2020 - 01:32 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने बुधवार को दो पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के बालासोर जिले के चांदीपुर स्थित अंतरिम परीक्षण आइटीआर से रक्षा अनुंसधान एवं विकास संगठन(DRDO) ने कहा कि कि दोनों  परीक्षण कामयाब रहा। चीन से तनाव के बीच दोनों परीक्षण बहुत महत्वपूर्ण हैं।

इससे पहले 16 अक्टूबर 500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफलतापूर्ण परीक्षण किया था। वह भारत की पहली मिसाइल है, जिसे डीआरडीओ ने इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत तैयार किया था। यह मिसाइल एक हजार किलोग्राम तक अस्त्र ले जाने में क्षमता रखने के साथ सतह से सतह पर 500 किलोमीटर दूर तक मार करने में सक्षम है। एक महीने में ही भारत ने आठ नई और पुराने किस्म की मिसाइलों का सुबह और रात को सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। 

परीक्षण के मौके पर डीआरडीओ और आइटीआर से जुड़े वरिष्ठ वैज्ञानिक और अधिकारी मौजूद रहे। पृथ्वी मिसाइल का देर रात परीक्षण किया गया था। इसके पहले भी कई बार मिसाइल का रात्रिकालीन सफलतापूर्वक परीक्षण किया जा चुका है।

Pardeep

Advertising