DRDO ने किया Prithvi II शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2023 - 11:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत ने मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि पृथ्वी-2 मिसाइल देश के परमाणु प्रतिरोध का एक अभिन्न अंग रही है।मिसाइल की मारक क्षमता 350 किलोमीटर है और इसे पहले ही सेना में शामिल किया जा चुका है।