दुश्मनों पर नजर रखेगा देश का पहला मानवरहित टैंक, बढ़ेगी सेना की ताकत

Saturday, Jul 29, 2017 - 02:01 PM (IST)

नई दिल्ली: देश में पहला मानवरहित टैंक तैयार किया है इससे भारतीय सेना की ताकत और बढ़ेगी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने यह मानव रहित, रिमोट से संचालित टैंक विकसित किया है। इस टैंक को MUNTRA नाम दिया गया है।

राजस्थान में परीक्षण
इन टैंकों का परीक्षण राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों के तेज तापमान में किया गया है। परीक्षण के दौरान सेना ने इस टैंक को सफलापूर्वक संचालित किया।

टैंक की खासियत
-मानवरहित यह टैंक निगरानी करने, सुरंग का पता लगाने और परमाणु व जैविक खतरों का सर्वेक्षण करने में सक्षम है।
-इसमें निगरानी रडार, कैमरा, लेजर रेंज का पता लगाने वाली डिवाइस है।
-इसके जरिए जमीन पर 15 किलोमीटर की दूरी तक भारी वाहनों का पता लगाया जा सकता है।

यह टैंक तीन तरह के हैं
-MUNTRA एस का निर्माण जमीन पर मानवरहित निगरानी मिशन
- MUNTRA-एम सुरंग का पता लगाने
-MUNTRA-एन ऐसे इलाकों का पता लगाने के लिए है, जहां परमाणु या जैविक हथियारों का जोखिम हो।

Advertising