हवाई खतरा होगा बेअसर, DRDO और भारतीय नौसेना ने VL-SRSAM मिसाइल का किया सफल परीक्षण

Friday, Jun 24, 2022 - 03:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और नौसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली छोटी दूरी की वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल (VL-SRSAM) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर DRDO और नौसेना तथा उद्योग जगत को बधाई देते हुए कहा कि इससे नौसेना के युद्धपोतों की हवाई खतरों से निपटने में मारक क्षमता बढ़ेगी।

 

यह परीक्षण शुक्रवार को नौसेना के युद्धपोत द्वारा ओडिशा स्थित चांदीपुर परीक्षण रेंज से किया गया। परीक्षण के दौरान हवा में तेज गति से आ रहे लक्ष्य पर निशाना साधा गया जो पूरी तरह सटीक रहा। DRDO और नौसेना के अधिकारी मिशन पर निरंतर नजर रखे हुए थे जिसने अपने सभी उद्देश्यों को पूरा किया।

Seema Sharma

Advertising