corona virus: वैक्सीनेशन पर 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे डॉ. हर्षवर्धन

Wednesday, May 12, 2021 - 12:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के चलते देश में हालात काफी खराब हो रहे हैं। कहीं ऑक्सीजन नहीं मिल रही तो कहीं बेड्स और दवाएं नहीं हैं। कोरोना संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज वैक्सीनेशन को लेकर जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक बैठक करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पर भी राज्यों से चर्चा करेंगे। कोरोना का कहर देश में इस कद्र है कि यह महामारी दिनों-दिन बेकाबू होती जा रही है।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई, जबकि संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मामले कम होकर 37,04,099 हो गए, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.87 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर सुधरकर 83.04 प्रतिशत हो गई है।

Seema Sharma

Advertising