पीयू में अब स्टूडेंट्स को पढ़ा सकेंगे डॉ. मनमोहन सिंह

Wednesday, Nov 23, 2016 - 01:56 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में अब स्टूडेंट्स को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पढ़ा सकेंगे। पीयू में स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए राज्यसभा सदस्य का पद अब उनकी राह में रोड़ा नहीं बनेगा। 

पीयू की ओर से जवाहर लाल नेहरू चेयर प्रोफेसर के पद पर ऑफर मिलने के बाद जुलाई में ही डॉ. सिंह ने राज्यसभा चेयरमैन से इस बारे में सलाह मांगी थी कि क्या इस ऑफर को स्वीकार करने से उनकी राज्यसभा सदस्यता को कोई खतरा है? संसदीय समिति ने इस पर राय दी है कि किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ाना कोई ‘लाभ का पद’ नहीं है। डॉ. सिंह आसाम से राज्यसभा सदस्य हैं। आज संसद में रखी गयी संयुक्त समिति की रिपोर्ट में साफ किया गया कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री पीयू में पढ़ाने की ऑफर स्वीकार करते हैं तो इससे वे राज्यसभा की सदस्यता के लिये अयोग्य नहीं हो जायेंगे।

पीयू की सिंडीकेट व सीनेट पहले ही चेयर प्रोफेसरशिप के लिये उनके नाम को अपनी मंजूरी दे चुकी है। पीयू उन्हें जहाज का बिजनेस क्लास का टिकट, कार ड्राइवर, होटल या गेस्ट हाउस में ठहरने की सुविधा, प्रतिदिन मानदेय 5000 रुपये देगा।
 

Advertising