दुनियाभर में डाउन हुआ इंटरनेट- Amazon, Paytm और डिज्नी हॉटस्टार समेत कई एप ठप्प

Friday, Jul 23, 2021 - 09:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तकनीकी खामी के चलते गुरुवार रात को करीब 45 मिनट तक अमेजन, पेटीएम, जोमैटो, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लिव समेत कई वेबसाइट्स और एप्स की सेवाएं डाउन हो गईं। यह समस्या भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स को आई। बताया जा रहा है कि इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर Akamai में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई थी। कंपनी ने बाद में बयान जारी कर बताया कि खामी को दूर कर लिया गया है और इंटरनेट अब पहले जैसे काम कर रहा है।

यह सर्विस हुई ठप्प
गुरुवार रात करीब 8.55 पर  Akamai में आई गड़बड़ी से जोमैटे, पेटीएम, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लिव, प्लेस्टेशन नेटवर्क, एचएसबीसी बैंक और ब्रिटिश एयरवेज की ऑनलाइन सर्विस ठप हो गई थी। Akamai के इंजीनियरों ने 10.20 पर इस तकनीकी गड़बड़ी को ठीक किया। भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड समेत कई अन्य देशों में इंटरनेट से चलने वाले इन एप्स की सर्विस बंद रही।

Seema Sharma

Advertising