UNSA का डोभाल को फोन, कहा - उम्मीद है आतंक के खिलाफ कार्रवाई करेगा PAK

Thursday, Sep 29, 2016 - 10:02 AM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के उरी में हुए अातंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की सभी निंदा कर रहे हैं। ऐसे में अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सूसन राइस ने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से बात की है। उन्होंने उरी आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि व्हाइट हाउस को पाकिस्तान की ओर से "यूएन द्वारा चिह्नित आतंकवादी गुटों से लड़ने और उन्हें अवैध घोषित करने की दिशा में प्रभावी कदम" उठाए जाने की उम्मीद है।

पाकिस्तान से कार्रवाई की उम्मीद
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद  के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, "राइस ने हमारी उम्मीद को दोहराया कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए आतंकवादियों और आतंकी संगठनों, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और उनके सहयोगी संगठन शामिल हैं, से लड़ने और उन्हें अवैध घोषित करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाएगा। 

Advertising