अफहवाहों पर ध्यान ना दें, शांति बनाए रखने में करें सहयोग : पुलिस

Wednesday, Mar 07, 2018 - 03:03 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अपवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा घाटी में कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहयोग करने की अपील की है।   पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां कहा,  पुलिस घाटी में शांति सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों का सहयोग चाहती है।Þ उन्होंने कहा, Þश्रीनगर के कुछ स्थानों पर आज प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके अलावा दक्षिण कश्मीर विशेष रूप से शोपिया में भी प्रतिबंध लगाए गए हैं। आम लोगों से अनुरोध है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आपात स्थिति में सहायता के लिए 100 नंबर पर पुलिस से सम्पर्क करें।


गौरतलब है कि कैदियों को घाटी के जेलों से बाहर के जेलों में स्थानांतरित करने के विरोध में अलगावादी नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारूक तथा  यासीन मलिक ने संयुक्त रूप से आज हड़ताल तथाच्शोपिया चलोज्का अह्वान किया है। पुलिस ने इसमें शामिल होने से रोकने के लिए गिरानी तथा मीरवाइज को नजरबंद कर दिया गया है तथा मलिक को सेंट्रल जेल में हिरासत में रखा गया है। गत रविवार को शोपिया में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों तथा चार अन्य लोगों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादियों के प्रदर्शन के कारण घाटी में सोमवार से जनजीवन प्रभावित है।
 

Advertising