ट्रंप के नए टैरिफ प्लान से बाजार में हड़कंप, फार्मा स्टॉक्स धड़ाम! निवेशकों के लिए मौका या खतरा?

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 01:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के "reciprocal tariffs" लगाने के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार में बड़ी हलचल मच गई है। फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों में घबराहट फैल गई। शुक्रवार को निफ्टी 23000 के नीचे फिसल गया, जबकि निफ्टी फार्मा इंडेक्स में करीब 3% की गिरावट आई। इस साल अब तक फार्मा इंडेक्स 11% से ज्यादा गिर चुका है।

लेकिन क्या यह गिरावट वास्तव में खतरे की घंटी है या फिर निवेशकों के लिए सुनहरा मौका? विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय फार्मा सेक्टर की स्थिति मजबूत बनी हुई है और यह गिरावट अस्थायी हो सकती है। क्या ट्रंप के इस फैसले से भारतीय दवा कंपनियों को बड़ा नुकसान होगा, या फिर वे इससे निपटने के लिए नई रणनीतियां अपनाएंगी? आइए जानते हैं इस फैसले का असली असर और आगे की संभावनाएं।

ट्रंप के टैरिफ से बाजार में गिरावट, लेकिन लंबी अवधि में मौका
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए "reciprocal tariffs" लागू करने की बात कहकर बाजार को झटका दिया है। इससे भारतीय फार्मा कंपनियों के स्टॉक्स में तेज गिरावट आई। हालांकि, बाजार विश्लेषकों का मानना है कि यह गिरावट निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकती है, क्योंकि फार्मा सेक्टर की ग्रोथ की संभावनाएं अब भी मजबूत बनी हुई हैं।

फार्मा सेक्टर पर कितना असर पड़ेगा?
भारत हर साल अमेरिका को करीब 7.6 बिलियन डॉलर की दवाएं निर्यात करता है, जबकि अमेरिका से केवल 600 मिलियन डॉलर की दवाएं इंपोर्ट करता है। फिलहाल, अमेरिका भारतीय फार्मा उत्पादों पर कोई टैरिफ नहीं लगाता, जबकि भारत अमेरिकी दवाओं पर 10% टैरिफ लगाता है। अगर ट्रंप अपने टैरिफ प्लान को लागू करते हैं, तो भारतीय कंपनियां अपनी कीमतें बढ़ाकर इसकी भरपाई कर सकती हैं।

क्या अमेरिका भारतीय दवाओं पर टैरिफ लगा पाएगा?
अमेरिकी बाजार में बिकने वाली 90% दवाएं जेनेरिक होती हैं, और इनमें से एक बड़ा हिस्सा भारत से इंपोर्ट किया जाता है। अगर ट्रंप इन पर टैरिफ लगाते हैं, तो अमेरिका में दवाओं की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे अमेरिकी नागरिकों पर सीधा असर पड़ेगा। ऐसे में यह संभावना भी है कि अमेरिका को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना पड़े।

निवेशकों के लिए यह गिरावट मौका क्यों है?
भारतीय फार्मा कंपनियां न सिर्फ अमेरिका में दवाएं एक्सपोर्ट कर रही हैं, बल्कि वहां अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित कर रही हैं। अगर टैरिफ लागू होते हैं, तो ये कंपनियां अमेरिकी बाजार में उत्पादन बढ़ाकर इसका तोड़ निकाल सकती हैं। इसके अलावा, फार्मा सेक्टर की लॉन्ग-टर्म ग्रोथ मजबूत बनी हुई है, इसलिए मौजूदा गिरावट को एक निवेश अवसर के रूप में देखा जा सकता है।

क्या निवेशकों को घबराने की जरूरत है?
शेयर बाजार में गिरावट हमेशा स्थायी नहीं होती। कई बार, बाजार में डर और घबराहट के कारण निवेशक तेजी से बिकवाली कर देते हैं, लेकिन समझदार निवेशक इसी गिरावट के दौरान मजबूत कंपनियों में निवेश करके फायदा उठाते हैं। इसलिए, अगर आप फार्मा सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं, तो यह गिरावट आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।

 ट्रंप के नए टैरिफ प्लान ने बाजार को झटका दिया है, लेकिन लॉन्ग-टर्म में भारतीय फार्मा सेक्टर की संभावनाएं अब भी मजबूत हैं। अमेरिकी बाजार में भारतीय दवाओं की मांग बनी रहेगी, और कंपनियां रणनीतिक बदलाव करके इस संकट से उबर सकती हैं। निवेशकों को जल्दबाजी में फैसला लेने की बजाय इस मौके को समझदारी से इस्तेमाल करने पर ध्यान देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News