इस मामले में पीएम मोदी को पछाड़ नंबर-1 बने डोनाल्ड ट्रंप

Friday, Oct 06, 2017 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे तो भारतीय के लोकप्रिय हैं लेकिन इस एक मामले में वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पिछड़ गए। दरअसल ट्रंप ट्विटर पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं। ट्विप्लोमेसी (Twiplomacy) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओ की लिस्ट में ट्रंप पहले नंबर पर हैं वहीं भारत के प्रधानमंत्री इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। हालांकि मोदी के इंस्टाग्राम पर ट्रंप से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

मोदी के 9.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो ट्रंप के 7.6 मिलियन। भले ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को ट्विप्लोमेसी ने अपनी इस लिस्ट में शामिल न किया हो लेकिन उनके सबके ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या 95.6 मिलियन यानी 9 करोड़ 56 लाख तक है।

जानिए कौन नेता किस नंबर पर


-ट्रंप के 3,97,35,749 फॉलोअर्स हैं।

-दूसरे नंबर पर हैं पोप फ्रांसिस हैं। उनके ट्विटर पर 9 अकाउंट हैं जो अलग-अलग भाषाओं से संबंधित हैं।

-तीसरे नंबर पर हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिनके 3,48,78,753 फॉलोअर्स हैं।

-चौथा नंबर पर भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय का अकाउंट का। ट्विटर पर PMO के फॉलोअर्स 2,12,90,170 हैं।

-पांचवा नंबर पर अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय के ट्विटर हैंडल का जिसके 2,05,08,268 फॉलोअर्स हैं।

-छठा नंबर अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाऊस का है। व्हाइट हाउस को 1,56,06,873 लोग फॉलो करते हैं।

-सातवें नंबर पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdoğan) का ट्विटर अकाउंट है। इसे 1,12,02,924 लोग फॉलो करते हैं।

-आठवें नंबर पर भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हैं। उनके 96,16,129 फॉलोअर्स हैं।

-इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो इस मामले में नौंवे नंबर पर हैं। उनको ट्विटर पर 85,75,555 लोग फॉलो करते हैं।

-10वें नंबर पर दुबई के शेख मोहम्मद हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या 84,32,728 है।

Advertising