वैलेंटाइन डे पर न करें ये 5 गलतियां, नहीं तो नाराज हो जाएगा आपका पार्टनर
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 07:15 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_57_161640266valntine.jpg)
नेशनल डेस्क: Valentine's Day पर अगर आप अपने प्यार को जिंदा रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ खास कदम उठाने होंगे। अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए थोड़े ज़्यादा कोशिश करनी होगी, खासकर तब जब आपका रिश्ता पुराना हो रहा हो और रोमांस की कमी महसूस हो रही हो। ऐसे समय में, जब लड़ाई-झगड़े बढ़ रहे हों, ये खास मौके गंवाना नहीं चाहिए। प्यार के रिश्ते को बनाए रखने के लिए सबसे जरूरी चीज़ होता है प्यार। अगर रिश्ते में प्यार कम होने लगे, तो झगड़े बढ़ने लगते हैं। इस Valentine's Day पर अपने पार्टनर को सिर्फ प्यार दें और इन बातों से बचें, जो रिश्ते में दरार डाल सकती हैं।
वैलेंटाइन डे पर न करें ये गलतियां
न शुरु करें पुराने मुद्दे – अक्सर लोग किसी लड़ाई को सुलझाते हुए पुरानी बातें फिर से उठाने लगते हैं। वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर से सिर्फ प्यार और अच्छे लम्हों की बातें करें। गिले-शिकवे छोड़ दें और एक दूसरे के साथ मीठी बातें करें। पुरानी बातें फिर से उखाड़ने से लड़ाई बढ़ सकती है, और फिर आपको यह कड़वी याद रहेगी कि वैलेंटाइन डे पर हमने झगड़ा किया था।
बहस से बचें – रिश्तों में बहस अक्सर समस्याएं पैदा करती हैं, क्योंकि दोनों ही पक्ष समझौता करने को तैयार नहीं होते। जब आप दोनों अपनी बातों पर अड़े रहते हैं तो बात नहीं बन पाती। अगर ऐसा कुछ वैलेंटाइन डे पर हो रहा हो, तो इस दिन किसी भी बहस से बचें। चाहे आपको समझौता करना पड़े, लेकिन प्यार के लिए इस दिन एक दूसरे की बात मानें। इससे आपके रिश्ते में सुधार होगा।
पार्टनर को समय दें – आजकल समय की कमी भी रिश्तों में दरार का कारण बनती है। वर्किंग शेड्यूल के चलते कई बार लोग एक दूसरे को समय नहीं दे पाते, जिससे रिश्ते में दूरी आ जाती है। ऐसे में वैलेंटाइन डे जैसे खास दिन को न जाने दें। इस दिन अपने पार्टनर के साथ समय बिताएं, एक दूसरे से बातें करें और एक दूसरे को स्पेशल महसूस कराएं।
गिफ्ट में न दें चीज़ें- लेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए गिफ्ट में जूते लेकर न जाएं। वास्तु के अनुसार पार्टनर को कभी भी जूते गिफ्ट नहीं करने चाहिए क्योंकि ये गिफ्ट जुदाई का प्रतीक माना जाता है।
तहज़ीब से करें प्यार का इज़हार - वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के सामने प्यार का इज़हार इज्जत भरे तरीके से करें। कुछ अलग करने के चक्कर में फनी अंदाज़ में इज़हार करना आपको भारी पड़ सकता है। पार्टनर को आपकी बात अच्छी न लगने पर आप दोनों में लड़ाई भी हो सकती है।