सेल्फी लेने का शौक यहां पड़ सकता है महंगा,जाने पूरा सच

Sunday, Jul 02, 2017 - 12:20 PM (IST)

पटनाः आज के युग में सेल्फी लेना जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है। दुनिया में ऐसा कोई विरला ही व्यक्ति होगा, जिसे सेल्फी लेना पसंद न हो। लोग आज कल सेल्फी के इतना दिवाने हो गए है कि किसी जगह घूमने गए नहीं कि सेल्फी लेना शुरू कर देते है। इसी सेल्फी के चक्कर में बहुत से लोग अपनी जान भी गवा चुके है। इसके अलावा भी बहुत से कारण है, जिनकी  वजह से कुछ जगहों पर सेल्फी लेने पर बैन कर दिया गया है।

पटना और सारण जिले को जोड़ने वाला जे.पी. सेतु बिहार के पुल पर सेल्फी लेने पर रोक लगा दी है। सेल्फी लेने के कारण लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए इस पर रोक लगाने का यह अहम कदम उठाया गया है। इसके जरिए एक अभियान शुरु किया गया है कि अगर किसी ने पुल पर सेल्फी ली तो उसे 600 रुपये जुर्माना देना होगा। साथ ही बगैर हेलमेट के सफर करने वाले लोगों को पुल पार नहीं करने दिया जाएगा। हाल के दिनों में पटना के अलावा सोनपुर साइड से आने जाने वाले कई यात्री सेल्फी लेने के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए हैं। इस दौरान कुछ लोगों की जान भी गई।  
 

Advertising