मां बोली- मोबाइल कम चलाओ, बेटी ने कर ली आत्महत्या...10 दिन बाद मिला शव

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 02:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के डोंबिवली से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 वर्षीय छात्रा ने मोबाइल फोन के अधिक उपयोग पर मां की डांट से आहत होकर आत्महत्या कर ली। बच्ची ने मानकोली पुल से खाड़ी में कूदकर अपनी जान दी। करीब 10 दिन तक लापता रहने के बाद रविवार शाम को खाड़ी के पास उसका शव बरामद किया गया।

 लड़की डोंबिवली वेस्ट के उमेशनगर इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहती थी। गुरुवार, 5 दिसंबर को, वह लगातार मोबाइल फोन का उपयोग कर रही थी। इस पर उसकी मां ने उसे पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करने के लिए कहा। मां की इस डांट से आहत होकर लड़की घर से बिना कुछ बताए निकल गई।

परिवार ने की तलाश, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
शुरुआत में परिवार को लगा कि वह किसी दोस्त के पास गई होगी, लेकिन जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो उसकी तलाश शुरू हुई। लड़की के पिता ने विष्णुनगर पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय पवार के मार्गदर्शन में उप-निरीक्षक जी. बी. डेवेरे ने मामले की जांच शुरू की।

खाड़ी में कूदने की जानकारी
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की ने मोठागांव-मानकोली पुल से खाड़ी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने नाव की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला।

10 दिन बाद मिला शव
रविवार शाम को मोठागांव खाड़ी के किनारे एक शव बहकर आने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पहचान के लिए लड़की के माता-पिता को बुलाया। माता-पिता ने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की।

पुलिस की कार्रवाई
कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से परिवार और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News