ब्रिटेन में पाक के खिलाफ प्रदर्शन, सड़कों पर उतरा डोगरा समाज

Saturday, May 26, 2018 - 03:04 PM (IST)

लंदनः पाकिस्तान द्वारा लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन करने और क्रॉस फायरिंग के चलते जम्मू-कश्मीर में सीमा से सटे गांवों के लोगों का जीना मुश्किल हो रखा है। पाकिस्तान द्वारा दागे जा रहे मोर्टार के कारण जनजीवन के साथ-साथ संपत्ति का भी नुकसान हो रहा है।

पाक की इन नापाक हरकतों के खिलाफ भारत में ही नहीं बल्कि ब्रिटेन में भी आवाज उठ रही है। लंदन में जम्मू-कश्मीर से जुड़े डोगरा समुदाय के लोगों ने लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।

प्रदर्शनकारियों ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान पाकिस्तान की फायरिंग में मारे गए 8 माह के बच्चे नितिन और 8 साल की बच्ची कृष्णा की मौत पर भी प्रकाश डाला। बता दें कि पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। जिस कारण सीमा से सटे गांवों और वहां के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आतंकवाद के प्रोयजन को लेकर पाकिस्तान क्रॉस फायरिंग से बाज नहीं आ रहा है।

Tanuja

Advertising