चौधरी लाल सिंह की नजरबंदी हटाने की मांग को लेकर डोगरा स्वाभिमान संगठन ने किया प्रदर्शन

Thursday, Aug 22, 2019 - 05:45 PM (IST)

कठुआ  : राज्य में हालात के मद्देनजर नजरबंद किए गए डोगरा स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री  चौधरी लाल सिंह की रिहाई की मांग को लेकर  संगठन के सदस्यों ने कठुआ डीसी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सदस्यों ने कहा कि चौधरी लाल सिंह को गत 7 अगस्त से जम्मू में उनके निवास स्थान पर नजरबंद करके रखा गया है। उनकी रिहाई की मांग को लेकर संगठन के कठुआ के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा।  


संगठन के प्रवक्ता एडवोकेट कीर्ती भूषण ने कहा कि डोगरा स्वाभिमान संगठन के कार्यकताओं ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने का स्वागत किया है, लेकिन जिस प्रकार से डोगरों की आवाज उठाने वाले नेता चौधरी लाल सिंह को जम्मू में उनके निवास स्थान पर नजरबंद करके रखा गया है वह निंदनीय है। सरकार को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए। उनके घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर नजरबंद करके रखा है। उन्होंने कहा कि डोगरों की आवाज को बुलंद करने के लिए डोगरा स्वाभिमान संगठन के चौधरी लाल सिंह पिछले कई सालों से लड़ते आ रहे हैं, लेकिन अब जब अनुच्छेद 370 को हटाया गया तो उन्हें ही नजरबंद कर दिया गया। ऐसे में उन्हें भी पुलिस द्वारा नजरबंद करना एक शर्मनाक घटना है। एडीसी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन संगठन ने लाल सिंह के निवास स्थान से नजरबंदी हटाने की अपील की है। 
 

Monika Jamwal

Advertising