बरमूडा ट्रैंगल में लापता होने वाले जहाजों की तरह गायब हो रहे मुकदमों के कागजात: HC

Thursday, Jul 19, 2018 - 12:06 PM (IST)

चेन्नई: मद्रास उच्च न्यायालय ने एक न्यायाधीश के आवास पर भेजे गए मुकदमों से जुड़े कागजातों के करीब 100 पुलिंदों के लापता होने के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। साथ ही अदालत ने टिप्पणी की कि ये दस्तावेज बरमूडा ट्रायंगल में गायब होने वाले जहाजों की तरह गायब हो गए हैं।

जिन न्यायाधीश के आवास से मुकदमे के कागजात गायब हुए हैं, वह पिछले वर्ष मई में सेवानिवृत्त हो गए। कागजात तत्कालीन न्यायाधीश टी मतिवनन के आवास पर भेजे गए थे। न्यायमूर्ति जी जयचंद्रण ने मामले में सीबीआई को जांच करने का आदेश देते हुए कहा कि यह हैरान करने वाला है कि मुकदमों से जुड़े कागजातों के सौ पुलिंदा गायब हो गए, वैसे ही जैसे कि बरमूडा ट्रायंगल में जहाज लापता हो जाता है। न्यायाधीश ने कहा कि लापता केस रिकार्ड को लेकर अदालत चिंतित है, क्योंकि उच्च न्यायालय ‘कोर्ट ऑफ रिकार्डस’ भी है। 
 

vasudha

Advertising