DDU की बत्ती हुई गुल, डॉक्टरों ने मोबाइल की टार्च जला किया मरीजों का इलाज

Wednesday, Jan 10, 2018 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय (डी.डी.यू.) में सरकारी व्यवस्था की पोल खोल देने वाला एक मामला सामने आया है। अस्पताल में सोमवार देर रात अचानक आपातकालीन विभाग की बत्ती गुल हो गई जिस वजह से हालात  ऐसे पैदा हो गए कि डाक्टरों को मोबाइल की टार्च जलाकर यहां भर्ती मरीजों को ढूंढना पड़ा।

इतना ही नहीं नर्सों ने भी मोबाइल की टार्च जलाकर मरीजों को इंजैक्शन लगाए और अन्य तरह के इलाज किए। अंधेरे में जरा-सी चूक किसी भी मरीज पर भारी पड़ सकती थी।

Advertising