डॉ. तनु जैन ने संभाला बरेली कैंट बोर्ड के CEO का कार्यभार, विकास की नई दिशा की उम्मीद

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 10:42 AM (IST)

बरेली: प्रख्यात प्रशासनिक अधिकारी डॉ. तनु जैन ने आज बरेली छावनी परिषद (Bareilly Cantonment Board) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में कार्यभार संभाल लिया। जनसेवा, स्वास्थ्य, नागरिक कल्याण और विकास से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में बहुमूल्य अनुभव रखने वाली डॉ. जैन को उनके समर्पण और प्रशासनिक दक्षता के लिए जाना जाता है।

कार्यभार ग्रहण के अवसर पर डॉ. जैन ने कहा कि उनका उद्देश्य बरेली कैंट क्षेत्र को स्वच्छ, हरित, टिकाऊ और जनहितकारी प्रशासन का आदर्श केंद्र बनाना है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान समावेशी विकास, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक पुनरुत्थान, पर्यावरण संतुलन और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की बात कही।

PunjabKesari

डॉ. जैन की नियुक्ति से न केवल छावनी क्षेत्र के प्रशासन में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है, बल्कि नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में भी मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया।

डॉ. तनु जैन ने कहा,  बरेली छावनी को एक विकसित, जिम्मेदार और नागरिक केंद्रित प्रशासन देने की दिशा में हर संभव प्रयास करूंगी। डॉ. जैन की अगुवाई में छावनी क्षेत्र के लोगों को एक नवोन्मेषी, जवाबदेह और प्रभावी प्रशासन की उम्मीद है, जो जमीनी स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News