कोरोना अभी गया नहीं, साधारण सर्दी-बुखार को ना समझें फ्लू: डॉ. नरेश त्रेहन

Friday, Jan 21, 2022 - 01:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में थोड़ी सी गिरावट के बाद फिर से उछाल आ गया है। गुरुवार को 3 लाख से ज्यादा मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी के चलते मेदांता अस्पताल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा है कि इन दिनों लोग साधारण सर्दी-बुखार को फ्लू समझने की गलती कर रहे हैं। लोगों को ऐसा नहीं सोचना चाहिए। भारत में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसी लिए अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि तीसरी लहर की पीक आ गई है।

उन्होंने कहा है कि कोरोना को हल्के में ना लें। तीसरी लहर में बढ़ रहे कोरोना के केस खतरे का संकेत हैं। बढ़ते मामलों में कमी कम टैस्टिंग की वजह से आई थी। आने वाले दिनों में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगी।

 

Hitesh

Advertising