डॉक्टर ने दिया दो बहनों को मौत का इंजेक्शन

Wednesday, Jul 05, 2017 - 05:11 PM (IST)

कोटद्वार :राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टरों की लापरवाही और गैरमौजूदगी के चलते आज एक ही परिवार की दो बेटियों की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार एक के पेट मे दर्द और दूसरी को उल्टी दस्त होने के बाद जब दोनों को हॉस्पिटल लाया गया तो डॉक्टरों ने उन पर ध्यान नही दिया डॉक्टरों से काफी अनुरोध करने के बाद जैसे ही दोनों बहनों को इंजेक्शन लगाया गया थोड़ी देर में दोनों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया।

हैरानी की बात है परिजनों के अनुसार इंजेक्शन लगाने के बाद डॉक्टर उनको घर ले जाने की जिद करने लगे कि यह अब बिल्कुल ठीक हो गई है लेकिन जैसे ही दोनों बहनों ने एक के बाद एक दम तोड़ा तो परिजन अपना आपा खो बैठे इसके बाद मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। स्थिति नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

एसडीएम राकेश तिवारी अपने परिजनों को भरोसा दिलाया कि जो भी गुनेगार होगा या लापरवाही होगी उस को बख्शा नहीं जाएगा फिलहाल मामला नियंत्रण में है और दोनों डेड बॉडी को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertising