नीट घोटालाः दिल्ली पुलिस के हाथ लगी सफलता, PMCH से डॉक्टर गिरफ्तार

Wednesday, Oct 25, 2017 - 11:23 AM (IST)

पटनाः दिसंबर 2016 में मेडिकल पीजी परीक्षा में हुए घोटाले पर दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को पीएमसीएच के डॉक्टर जॉन मेहता को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार जॉन मेहता मूल रूप से बिहार के मधेपुरा जिले का रहने वाला है। वो पिछले दो महीने से पीएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में काम कर रहा था। स्पेशल ब्रांच की टीम उसे गिरफ्तार कर दिल्ली ले जा सकती है। उसने कई छात्रों को पास कराने के लिए पैसा लिया था। 

क्या है मामला 
दिसंबर 2016 में मेडिकल पीजी के लिए आयोजित नीट में 100 से अधिक डॉक्टरों पर फर्जीवाड़ा कर पास होने का शक है। शक के आधार पर कई डॉक्टरों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। इसी पूछताछ पर डॉ. जॉन का नाम सामने आया था। पुलिस को उम्मीद है कि मेहता की गिरफ्तारी से जल्द ही इस घोटाले का पर्दाफाश हो जाएगा। 
 

Advertising