डॉक्टर बने राक्षस, मरीज की लात घुसो से की जमकर पिटाई , गुस्साए लोगों ने की तोडफ़ोड़

Wednesday, Nov 28, 2018 - 01:42 PM (IST)

राजोरी : सरकारी जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने व सरकारी सुविधा न उपलब्ध करवाने और डॉक्टरों द्वारा कथित तौर पर मरीज की पिटाई किये जाने के बाद राजोरी में माहौल खराब हो गया है। लोगों ने अस्पताल में जमकर प्रदर्शन किया और पूरे चार घंटे सडक़ जाम कर दी। मरीजों के साथ आए तीमारदारों का आरोप है कि डाक्टरों ने मारपीट कर मरीजों को अस्पताल से बाहर जाने को कहा। गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। माहौल खराब होता देख डीसी राजोरी व एसएसपी मौके पर  पहुंचे और लोगों को शांत किया। जानकारी  के अनुसार जिला राजौरी के अंतर्गत थन्नामंडी के पास तीन रोज पहले हुए सडक़ हादसे में 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें जिला अस्पताल में पूरा इलाज नहीं मिल रहा है। डॉक्टरों की मनमर्जी के खिलाफ गुस्साए लोगों ने राजौरी- थन्नामंडी सडक़ मार्ग को जाम कर डीसी राजौरी व डॉक्टरों के खिलाफ प्रदर्शन किया । लोगों का कहना है कि डाक्टरों ने मरीज व उनके परिजनों को  पीटा है। लोगों का कहना है कि डॉक्टर इलाज के 20 -25 हजार रुपए मांग रहे हैं, हम लोग कहां से दें । सडक़ हादसे में घायल लोगों का उपचार सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। डॉक्टरों ने हमारे मरीजों के साथ-साथ हमारे साथ भी बदसलूकी की है जिसका जिम्मेदार डीसी राजौरी व अस्पताल प्रशासन है। जिला अस्पताल राजौरी में मरीजों को मुफ्त में ना दवाई दी जाती है ना अन्य सरकारी सुविधा, सुविधा के नाम पर मात्र मरीजों को गुमराह कर लाखों की ठगी की जा रही है।

वहीं अब अस्पताल प्रशासन ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों के सामने लोगों ने तोडफ़ोड़ की है। पुलिस ने लोगों को नहीं रोका, लिहाजा ऐसे पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जाए। जिला अस्पताल में हंगामे के मद्देनजर एसएसपी राजौरी युगल मन्हास व डीसी राजौरी ऐजाज असद भी पहुंचे पर उसके , बाबजूद भी नारेबाजी जारी रही। डीसी राजौरी ने कहा लापरवाही बरतने बाले डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Monika Jamwal

Advertising