प्राइवेट पार्ट से बहता खून, गले में बंधा गमछा... कपड़े अस्त-व्यस्त, 5 साल की बच्ची के साथ हुई खौफनाक दरिंदगी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 07:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। महज 5 साल की एक मासूम बच्ची के साथ जो कुछ हुआ, वो न सिर्फ भयावह है बल्कि समाज के लिए एक गहरी चेतावनी भी है।
जब मासूम ने लौटने में देर की...
घटना पीपरघट्टी बाजार इलाके की है। दोपहर करीब 3 बजे बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ दवा लेने बाजार गई थी। दवा लेने के बाद बड़ी बहन घर लौट आई, लेकिन छोटी बहन वापस नहीं आई। जब शाम तक बच्ची नहीं लौटी तो परिवार वालों की बेचैनी बढ़ गई।
बड़ी बहन ने परिजनों को इस बारे में बताया। शाम 7 बजे के आसपास परिजनों ने बच्ची की खोज शुरू की, और घंटों की तलाश के बाद रात में उन्हें गांव के एक नर्सरी के खंडहर जैसे कमरे में वह दिल दहला देने वाला दृश्य मिला, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया।
बच्ची के शव की हालत बताती है दरिंदगी की कहानी
परिजनों को बच्ची निर्जीव अवस्था में जमीन पर पड़ी मिली। गले में गमछा बंधा हुआ था, शरीर पर चोटों के निशान थे, कपड़े अस्त-व्यस्त थे और प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। घटनास्थल पर खून के धब्बे साफ दिख रहे थे। बच्ची के शव को देख परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
संदिग्ध 14 वर्षीय किशोर हिरासत में
परिजनों ने शक जताया है कि वारदात के पीछे टोले का ही एक 14 साल का किशोर हो सकता है। बच्ची की मां ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले घर से पैसे चोरी होने की घटना हुई थी, जिसमें उन्होंने इसी किशोर पर शक जताया था। जब उससे पूछा गया तो उसने जवाब दिया था, "जो करना है कर लो, मैंने पैसे नहीं लिए।" पुलिस ने परिजनों की सूचना के आधार पर संदिग्ध किशोर को कस्टडी में ले लिया है और उसके कपड़े भी जब्त कर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
अभी तक FIR दर्ज नहीं
हालांकि पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन पीड़ित परिवार की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।