सुप्रीम कोर्ट ने वकील से पूछा-क्या आपका कोई रिश्तेदार है जिससे दुष्कर्म हुआ हो?

Sunday, Apr 22, 2018 - 08:45 AM (IST)

नई दिल्ली: आपराधिक मामले में जनहित याचिका दायर होने से खिन्न सुप्रीम कोर्ट ने एक वकील से सवाल किया, ‘‘क्या दुष्कर्म पीड़िता का कोई रिश्तेदार राहत के लिए हमारे सामने है या क्या आपका कोई ऐसा रिश्तेदार है जिससे दुष्कर्म हुआ है?’’ न्यायमूर्ति एस.ए. बोबड़े और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ ने अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा से जनहित याचिका दायर करने के उसके औचित्य पर सवाल उठाते हुए अचरज व्यक्त किया कि आपराधिक मामलों में जनहित याचिका कैसे दायर हो सकती है।

दरअसल इस वकील ने आरोप लगाया था कि पुलिस दुष्कर्म के ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है जिनमें मंत्रियों, सांसदों या विधायकों जैसे ताकतवर लोगों की संलिप्तता होती है। शीर्ष अदालत ने इस वकील से जानना चाहा कि उन्नाव दुष्कर्म कांड के संदर्भ में उसकी क्या हैसियत है। न्यायालय यह भी जानना चाहता था कि उन्नाव कांड से वह किस तरह प्रभावित है और इससे उसका क्या संबंध है?

Seema Sharma

Advertising