अमेरिका से एफ-16 विमान की खरीद पर बात नहीं: रक्षा मंत्रालय

Monday, Oct 22, 2018 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्ली:  रक्षा मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें अमेरिका से एफ-16 विमानों की खरीद के एवज में काट्सा के तहत अमेरिकी प्रतिबंधों में छूट की बात कही गई है। रक्षा मंत्रालय ने वक्तव्य जारी कर कहा है कि मीडिया में आई यह रिपोर्ट गलत है कि अमेरिका ने भारत को ये संकेत दिए हैं कि यदि वह अमेरिका से एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदने का आश्वासन देता है तो उसे काट्सा नियम के तहत प्रतिबंधों में छूट दी जा सकती है।

मंत्रालय ने कहा है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि यह खबर गलत है। मंत्रालय ने अमेरिका के साथ इस तरह की कोई बातचीत नहीं की है। उल्लेखनीय है कि मीडिया में आई खबर में दावा किया गया है कि अमेरिका ने भारत को यह संकेत दिया है कि यदि वह अमेरिका से एफ-16 लड़ाकू विमान खरीदने का आश्वासन देता है तो काट्सा नियम के तहत उसे प्रतिबंधों में रियायत मिल सकती है।

भारत ने रूस से हवाई रक्षा प्रणाली एस-400 मिसाइल की खरीद के सौदे पर हाल ही में हस्ताक्षर किए थे। उधर अमेरिका ने पहले ही सभी देशों को आगाह कर रखा है कि रूस से रक्षा उत्पाद खरीदने वाले देशों पर वह काट्सा नियम के तहत प्रतिबंध लगा सकता है।

shukdev

Advertising