इन Numbers से आए कॉल तो नहीं करें recieve, हो सकती है पाकिस्तानी साजिश

Thursday, Sep 29, 2016 - 08:11 PM (IST)

नई दिल्ली: उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के चलते मोबाइल यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पाकिस्तान से एक ऐसी कॉल आ रही है जिनके जरिए यूजर्स का डाटा चुराया जा सकता है।

+92 से हो सकती है पाकिस्तानी कॉल
आपको बता दें कि +92 पाकिस्तान का कोड है और इसी कोड वाले कई नंबरों से भारतीय नंबरों पर कॉल और मैसेज आ रहे हैं। इन कॉल्स में भारतीयों को फंसाने के लिए कई तरह के ऑफर्स और लालच दे रहे हैं। हैकर्स उनकी निजी जानकारी खासतौर से भारतीयों की बैंक डिटेल्स चुराना चाहते हैं।

सोशल मीडिया पर हो रहा है चेतावनी मैसेज
इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक चेतावनी वाला मैसेज भी वायरल हो रहा है। जिसमें साफतौर पर कहा गया है कि पाकिस्तान (+92) से आने वाली कॉल्स को न उठाया जाए। इसके साथ ही मैसेज में बताया गया है कि 0092 ये नंबर पाकिस्तान का कोड है। ऐसे कोड वाली कॉल किसी भी हालत में रिसीव ना करें। 

पाकिस्तान ही नहीं है शामिल
आपको बता दें कि इस तरह की गतिविधियों में केवल पाकिस्तान ही शामिल नहीं है बल्कि कई और जगहों से भी हैकर्स कॉल करते हैं। हालांकि, पाकिस्तान से कॉल आना ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इसमें आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है।

Advertising