राहुल गांधी खदान में फंसे श्रमिकों की ‘दर्दनाक’ घटना पर राजनीति न करें: किरेन रिजिजू

Wednesday, Dec 26, 2018 - 08:11 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि वह मेघालय की कोयला खदान में फंसे 15 श्रमिकों की ‘दर्दनाक’ घटना पर राजनीति नहीं करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बचाव अभियान में राज्य सरकार की मदद कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि खदान में फंसे 15 श्रमिक 13 दिसंबर से सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और वह असम के बोगीबील पुल पर तस्वीरें खिंचा रहे हैं। गांधी के इस बयान पर रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘‘ इस दर्दनाक घटना पर राजनीति न करें राहुल जी। हम राज्य सरकार को हरसंभव मदद दे रहे हैं। लेकिन राज्य में पूर्व कांग्रेस सरकार की वजह से असुरक्षित अवैध खनन चल रहा था।‘’ 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को असम के बोगीबील में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे रेल-सह-सड़क पुल का उद्घाटन किया था। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से इन फंसे खनिकों को बचाने की अपील की है।  

Yaspal

Advertising