कोरोना वायरस के चलते बिना डॉक्टर की सलाह के न करवाएं सीटी स्कैन

Wednesday, May 05, 2021 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इन दिनों कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण महसूस होने पर भी लोग सीटी स्कैन करवाने लग गए हैं, लेकिन इससे शरीर के ऑक्सीजन लैवल पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इस समय सीटी स्कैन करवाने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है। दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया पहले ही कह चुके हैं कि व्यक्ति को अगर कोरोना के सामान्य लक्षण सामने आते हैं तो इसमें सीटी स्कैन करवाने की जरूरत नहीं है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर नवजोत सिंह दहिया बताते हैं कि लोग महामारी के भय से डरे हुए हैं। जिन लोगों को हल्का सा भी बुखार हो रहा है तो वह डर के मारे 5 से 7 हजार रुपये खर्च कर सीने की सीटी स्कैन करवा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि सीटी स्कैन उसे ही करवानी चाहिए, जो होम आइसोलेशन या अस्पताल में है और उसकी हालत काफी दिनों से सुधर नहीं रही है, अन्यथा इसकी जरूरत सामान्य लक्षण महसूस होने पर नही है।

Hitesh

Advertising