शवों को भेजने में देरी नहीं करना चाहिए: सुषमा

Saturday, Apr 27, 2019 - 05:43 AM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कनाडा के स्विमिंग पूल में डूबने से एक भारतीय इंजीनियर और उसके बेटे की हुई मौत के मामले में शुक्रवार को कनाडा में भारत के उच्चायुक्त विकास स्वरूप से उनके शवों को तुरंत भेजने की व्यवस्था करने को कहा है। विदेश मंत्री ने मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया जिसमें कहा गया कि‘पैसे की कमी'के कारण शवों को नहीं लाया जा सका।

स्वराज ने नाराजगी जताई और कहा,‘‘विकास- मुझे यह पढ़कर खुशी नहीं हुई। भारतीय नागरिकों के शवों को भेजने के मामले में धन की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए। कृपया बिना देरी किए उन्हें भारत भेजने की व्यवस्था करें।‘‘ रिपोर्ट के अनुसार एक स्विमिंग पूल में डूबने की घटना में भारतीय इंजीनियर राम निवास मिश्रा और उनके छोटे बेटे की मौत हो गई। बड़े बेटे के‘गंभीर'होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार राम निवास उत्तर प्रदेश के रहने वाला था।

 

Pardeep

Advertising