अखबारों में छपने वाले नामों से मंत्री नहीं बनते, आधिकारिक फोन आने पर भी करें पुष्टिः मोदी

Saturday, May 25, 2019 - 07:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः संसद के सेंट्रल हॉल में भाजपा और राजग के घटक दलों ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना। इस दौरान मोदी ने सासंदों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बहुत ऐसे नरेंद्र मोदी पैदा हो गए हैं, जिन्होंने मंत्रिमंडल बना दिया है। सबका टोटल लगाएंगे तो शायद 20 सांसद रह जाएंगे जो मंत्री की लिस्ट में नहीं आएंगे। अखबारों में छपने वाले नामों से मंत्री नहीं बनते, आधिकारिक फोन आने पर भी करें पुष्टि करें


नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें

  • सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।
  • अखबारों में छपने वाले नामों से मंत्री नहीं बनते, आधिकारिक फोन आने पर भी करें पुष्टि करें।
  • मंत्री पदों के लिए मीडिया की खबरों में चल रहे नामों पर भरोसा नहीं करें, नियमों के अनुसार जिम्मेदारी दी जाएगी।
  • वोट-बैंक की राजनीति में भरोसा रखने वालों ने अल्पसंख्यकों को डर में जीने पर मजबूर किया, हमें इसे छल को समाप्त कर सबको साथ लेकर चलना होगा
  • मोदी ने सांसदों से वीआईपी संस्कृति से बचने को कहा। उन्होंने कहा कि सांसदों को जरूरत पड़ने पर अन्य नागरिकों की तरह कतारों में भी खड़ा होना चाहिए। 
  • मोदी ने राजग नेताओं को मीडिया से बातचीत करने में संयम बरतने की सलाह देते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से दिये गये कुछ बयान अकसर हमें परेशान करते हैं।
  • अब हम नयी ऊर्जा के साथ, नया भारत बनाने के लिए, एक नयी यात्रा शुरू करेंगे।
  • हमने 2014 से 2019 तक गरीबों के लिए सरकार चलाई, मैं कह सकता हूं कि इस बार गरीबों ने सरकार चुनी।
  • सत्ता में रहते हुए लोगों की सेवा करने से बेहतर अन्य कोई मार्ग नहीं है।
  • चुनाव बांटते हैं और दूरियां पैदा करते हैं लेकिन 2019 चुनाव ने लोगों और समाज को जोड़ने का काम किया।
  • इस चुनाव में सत्ता समर्थक लहर थी, इसके परिणामस्वरूप सकारात्मक जनादेश आया।
  • मोदी ने राजग के सांसदों से कहा : हम उनके लिए हैं जिन्होंने हम पर भरोसा किया तथा उनके लिए भी हैं जिनका हमें विश्वास जीतना है।
  • हमारा नारा राष्ट्रीय आकांक्षा और क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा है :मोदी

Yaspal

Advertising