मॉल के महिला शौचालय के कूड़ेदान में मिले 7 लाख के पुराने नोट

Sunday, Sep 30, 2018 - 11:48 AM (IST)

नोएडा(नवोदय टाइम्स): सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल के महिला शौचालय के कूड़ेदान में सात लाख रुपए के पुराने नोट बरामद हुए हैं। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने नोटों को जब्त कर उन्हें मालखाने में जमा करवाया है। पुलिस ने रिजर्व बैंक को पुरानी करेंसी मिलने की सूचना दी है। रुपए मिलने की घटना 26 सितम्बर की है। डीएलएफ मॉल में इतनी बड़ी मात्रा में रुपए मिलने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। 

शौचालय के कूड़ेदान से नोटों की गड्डियां निकलवाईं बाहर 
एसएचओ मनोज कुमार पंत ने बताया कि 26 सितम्बर को दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि मॉल के लोअर ग्राउंड फ्लोर पर बने महिला शौचालय में नोटों की गड्डियां पड़ी हैं। सूचना पर डीएलएफ चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शौचालय के कूड़ेदान से नोटों की गड्डियां बाहर निकलवाईं। उन चौदह गड्डियों में 2016 की नोटबंदी में रद्द हो चुके एक हजार रुपए के 15 और 500 रुपए के 1370 पुराने नोट शामिल थे। एसएचओ ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई है। फुटेज में सुबह से लेकर दोपहर तक कई महिलाएं शौचालय की तरफ जाती दिखाई दे रही है। लेकिन किस महिला ने गड्डियां रखीं, यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। इसलिए पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। 

Anil dev

Advertising