तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का ब्लड प्रेशर बढ़ा, अस्पताल में भर्ती

Tuesday, Nov 12, 2019 - 12:06 PM (IST)

बेंगलुरु: वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी. के. शिवकुमार को उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनी लांड्रिंग के एक मामले में हाल ही में उन्हें जमानत मिली है। वह दिल्ली में तिहाड़ जेल में बंद थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शिवकुमार ने सोमवार रात बेचैनी और पीठ में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने शिवकुमार को तीन दिन तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है और परिवार के सदस्यों से कहा कि वे अभी उन्हें किसी से मिलने नहीं दें।

 

शिवकुमार को इस महीने की शुरुआत में भी मधुमेह संबंधी जटिलताओं, उच्च रक्तचाप, पीठ दर्द और सीने में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मंत्री को कथित तौर पर धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था। वह 24 अक्तूबर तक तिहाड़ जेल में बंद थे। 26 अक्तूबर को यहां पहुंचे शिवकुमार का समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया था।

Seema Sharma

Advertising